5000 sip each month for 10years
5000 sip each month for 10years

How to beat inflation: बढ़ती हुई महंगाई को कैसे काबू में करे

जब भी हम कोई समान खरीदते है तो समय के साथ उसका दाम बढ़ता रहता है और समय के साथ हमारे पैसे का वैल्यू उतना नहीं बढ़ता जितना तेजी से महंगाई बढ़ रही है।

अगर आप एक उदाहरण ले तो 5 साल पहले 500 रुपए में हम जितना समान खरीद लेते है आज के तारीख में 500 में उतना समान नहीं मिलता। इसका सीधा सा मतलब है कि 500 रुपए में पहले जितना समान आता था अब समय के साथ दाम बढ़ने के कारण उस 500 की वैल्यू कम हो गई है। महंगाई इसमें मुख्य कारण है।

पैसे के वैल्यू समय के साथ घट रही है। अगर हम अपने पैसे की वैल्यू समय के साथ बढ़ाना चाह रहे तो हमें अपनी आय का 10% हिस्सा इक्विटी मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।

अगर आप नए है और आपको ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग के बारे में नहीं पता है तो आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है। हमेशा इंडेक्स फंड में निवेश करे।

आप जो भी काम कर रहे उस कम पे पूरी सावधानी के साथ ध्यान दे और अपने आय का 10% इंडेक्स फंड में डाल के भूल जाए। इंडेक्स फंड मैनेज करने के लिए पेशेवर लोग रहते है। उनका काम फंड को मैनेज करना होता है। आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती। उनके पास रिसर्च टीम होती है। उन्हें ये बखूबी पता होता है के पैसा कहा लगाना है और कहा से निकलना है।

ट्रेडिंग न करे अगर आपके पास फुल टाइम समय नहीं है, ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग उनके लिए है जो ये कम फुलटाइम करे।
उनके लिए ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग नहीं जो कोई और काम फुलटाइम कर रहे या उनके पास समय नहीं है। अगर आप कोई और काम कर रहे तो उस पर पूरा ध्यान दे और आपके पैसे के लिए तो म्यूचुअल फंड बेस्ट है।

पैसे का निवेश लंबे समय तक करे। यही वो चीज है जो आपको लंबे समय में करोड़पति बनाएगी।

HOW TO BEAT INFLATION EXAMPLE 5000 SIP FOR 10 YEARS

एक उदाहरण अगर हम ले तो, अगर आप हर महीने 5000 किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते है, 10 साल के लिए और उस म्यूचुअल फंड का रिटर्न 12% हो तो 10 साल बाद आप 6 लाख जमा किए रहेंगे और 12% सालाना रिटर्न से आपके पास 11 लाख रुपए रहेंगे। ये सबसे कम रिटर्न है क्योंकि अमूमन बहुत सारे म्यूचुअल फंड 15 से 20% का रिटर्न देते है।

हमे ऐसे किसी भी ऐसे निवेश से बचना चाहिए जिसमें लालच हो जल्दी करोड़पति बनाने की स्कीम हो।
पढ़ते रहिए हमारा ब्लॉग syockgyan.com और बढ़ते रहिए अपना मार्केट ज्ञान।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *