why_trading_or_investing

Trading or Investing: ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग हमे क्यों करना चाहिए?

आपका यह संशय लाज़मी है ऐसा बहुत बार हुआ भी है। हम डूबते क्यों है ? कभी सोचा है अपने ? अपनी लालच की वजह से। बिना जानकारी के किसी के कहने पे उल्टे सीधे निवेश करते है। एक उदाहरण लीजिए अगर मैं कहूं आपसे के 500 का नोट सड़क पे फेक दीजिए। क्या आप फेक देंगे? जवाब दीजिए नहीं ना? तो फिर कोई आपका मित्र कह देता है 50000 का शेयर खरीद लो तो क्यों खरीद लेते बिना जांचे परखे।