what is stock market
top 10 brokers in India

What is stock market? स्टॉक मार्केट क्या है?

हमने पिछले आर्टिकल्स में पढ़ा के महंगाई को कैसे हराए और हमने बात की स्टॉक मार्केट में निवेश की लेकिन स्टॉक मार्केट आखिर में है क्या? यह एक ऐसी जगह है जहां हम किसी भी कंपनी का शेयर खरीद या बेच सकते है।

stockgyan.com

जैसे आप किसी नजदीक के मॉल में जाते है और अपनी पसंद की कोई भी चीज खरीद लेते है वैसे ही हम स्टॉक मार्केट से कोई भी पसंद का शेयर खरीद कर उसमें निवेश कर सकते है। मॉल में हम समान खरीदते है लेकिन स्टॉक मार्केट में डिजिटली शेयर को खरीदते है।

एक उदाहरण के तौर पे यूपीआईं के माध्यम से आज हर कोई पैसे का लेनदेन करता है और पैसा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपके अकाउंट में जमा हो जाता है। वैसे ही जब हम अकाउंट किसी ब्रोकर के माध्यम से खुलवाते है तो अकाउंट के साथ हमारा डीमैट अकाउंट खुलता है। यह एक ऐसा अकाउंट है जिसमें हम शेयर लेने पे यह हमारे डीमैट अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर हों जाता है। जब शेयर डिलीवरी में लेते है तो डीमैट अकाउंट में आ जाएगा और जब बेचेंगे तो डीमैट अकाउंट से खरीदने वाले के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

डिजिटल माध्यम से ये सब जो प्रक्रिया हो रही है उसने स्टॉक एक्सचेंज का महत्वपूर्ण योगदान है। स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक ब्रोकर्स को मैनेज करने के लिए एक संस्थान है। सारे ब्रोकर्स स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर होते है और स्टॉक एक्सचेंज के गाइडलाइन को सूचारू रूप से अनुसरण करते है। इन सबको एक नियामक संस्थान सेबी के द्वारा रेगुलेट किया जाता है।

अब स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करे इसके लिए आपको किसी भी ब्रोकर से अपना एक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा और अकाउंट खुलने के बाद आप आराम से निवेश कर सकते है।

भारत के टॉप 10 ब्रोकर्स निम्नलिखित है।

RankBrokerActive Clients
1Groww11,882,879
2Zerodha7,884,355
3Angel One7,132,871
4Upstox2,771,559
5ICICIdirect1,905,651
6Kotak Securities1,382,046
7HDFC Securities1,244,733
8SBI Securities966,099
9Motilal Oswal958,035
10Dhan739,820

स्टॉक मार्केट में कई प्रकार के निवेशक है जैसे के

  • घरेलू निवेशक,
  • घरेलू निवेशक जो विदेश में रहते है(NRI or OCI),
  • घरेलू संस्थान (Domestic Institution)
  • घरेलू एसेट मैनेजमेंट कंपनी(AMC)
  • विदेशी निवेशक संस्थान(Non Indian, Foreign AMC, Hedge Fund)

यहां सभी का एक उद्देश्य मार्केट में पैसा लगा के मोटा मुनाफा कमाना है।

जैसा कि आप जानते है पैसा बहुत सारे लोगों को लालच और गलत कामों में लगा देता है। ये सब चीजे न हो इसके लिए पूरे स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज के वातावरण को सुचारू रूप से काम करने के लिए और धांधली को रोकने के लिए एक नियामक संस्थान का गठन किया गया है जिसका नाम सेबी है।
Sebi (The Security And Exchange Board Of India)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *